IND Vs ENG 2024 Test : इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, Rajasthan Royals के Dhruv Jurel को मिला मौका

बता दे की कल देर रात को BCCI ने England Test Tour 2024 पर जाने वाली इंडियन टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है, इस टेस्ट टीम में हमेशा की तरह रोहित शर्मा कप्तान और जसप्रीत बुमराह उप कप्तान के तौर पर खेलनेगे | आपको बता दे की ये 5 टेस्ट series की शृंगला 25 january से सुरु हो रही है और BCCI ने अभी तक सिर्फ First Two test Series का ही squad रिलीज़ किया है, इसमें Dhruv Jurel जो की IPL में Rajasthan Royals की तरफ से खेलते है उन्हें मौका मिला है |

IND Vs ENG 2024 Test Team :

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने Friday की देर रात में पहले दो टेस्ट मैच के लिए टेस्ट टीम घोषित कर दी है इस टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है Dhruv Jurel जो की सिर्फ 22 साल के है उन्हें इस टेस्ट टीम में मौका दिया गया है यशस्वी जयसवाल भी इस टीम का हिसा है और स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इन्हे भी शामिल किया गया है वही इस टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है |

पुजारा और रहाणे को नहीं मिला मौका :

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद ऐसा लग रहा था की इंग्लैंड Test Tour में पुजारा और रहाणे को मौका मिल जायेगा पर इस First Two Series squad में उनका नाम नहीं आया है | लगता है selector के चयन लिस्ट में अब उनका नाम नहीं है , भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब युवाओ के चांस दे रही है ये एक अच्छी सोच है पर सोशल मीडिया पर पुजारा और रहाणे के समर्थक अभी दुखी है |

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.

Leave a comment