MI vs RCB 2024 Dream11 Prediction, Analytics, Playing 11,

MI vs RCB Match No. 25, 11 अप्रैल 2024 यानी गुरुवार के दिन खेला जायेगा | बतादे अब तक इस IPL 2024 में दोनों टीमों ने 1 ही मैच जीता है जबकि MI ने 4 मैच खेल जुके है और RCB ने 5 , Point table में दोनों ही टीम क्रमशः 8 वे और 9 वे स्थान पर है |

सीरीज़इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)
मैचMI Vs RCB, 25वां मैच
स्थलवांखेड़े स्टेडियम, मुंबई
मैच प्रारंभ समयशाम 7:30 बजे IST – गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
टीवी चैनलस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंगजिओसिनेमा ऐप

MI VS RCB Predicted XI:

Mumbai Indians Predicted Playing XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सुर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कैप्टन), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, जेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमराह।

Mumbai Indians के Impact Player : क्वेना माफ़ाका, नमन धीर, शम्स मुलानी, आकाश माधवल, नेहल वधेरा।

Royal Challengers Bangalore Predicted Playing XI: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कैप्टन), ग्लेन मैक्सवेल, सौरव चौहान, कैमरन ग्रीन, रजत पाटिदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टोपली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

Royal Challengers Bangalore के Impact Player: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार व्याशक, स्वप्निल सिंह।

मुंबई इंडियंस और आरसीबी मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम:

विकेटकीपर– ईशान किशन 

बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा

ऑलराउंडर– हार्दिक पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन 

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यश दयाल

MI vs RCB Head to Head Record:

IPL में इन दोनों टीमों के बीच के 34 हेड टू हेड मुकाबलों में, मुंबई इंडियंस का थोड़ा सा दबदबा रहा है, जिसमें उन्होंने 20 जीत हासिल की है, जबकि RCB ने 14 बार जीत दर्ज की है।

Leave a comment